गाजीपुर में जुलूस निकालकर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की उठाई मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ट्रिपल टेस्ट के तहत आरक्षण लागू न करने को लेकर विरोध जताया गया।
मालूम हो कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आज 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश बंद का आव्हान किया गया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मोर्चा से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म कर रही है। हमारा मोर्चा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
मांग न मानने पर होगा आंदोलन
आज उत्तर प्रदेश बंद का आह्वान इसी के विरोध में किया गया है। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आगे और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा की चाहे केन्द्र की सरकार हो या राज्यों की ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ लगातार कर रही है। एक लम्बे समय ओबीसी, जाति आधारित जनगणना तथा संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी मांग रहें हैं।
नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप
ओबीसी विरोधी भाजपा द्वारा ओबीसी को संख्या आधारित आरक्षण देने के बजाय 27% आरक्षण को भी निष्प्रभावी करने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती सहित तमाम नियुक्तियों में जबरदस्त आरक्षण घोटाला सामने आया और भयानक धोखेबाजी की गयी है। निजीकरण के माध्यम आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। इसलिए उपरोक्त षड्यंत्रों के खिलाफ आज प्रदेश बंद का आह्वाहन किया गया।