Today Breaking News

गाजीपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान, 10 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद ने बुधवार को नगर के मुख्य बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना वसूल किया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय व उप जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहम्मदाबाद नगर व यूसुफपुर बाजार में नगर पालिका की टीम द्वारा अलग-अलग दुकानों पर छापामार अभियान चलाया गया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप रहा।

अभियान के दौरान पालिका की टीमों ने दुकानों से 10 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। जिन दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाई गई उनका चालान कर राशि वसूल की गई। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि सिंगल यूज प्लास्टिक काम में लेते पाए जाने पर 100 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।

इन लोगों ने चलाया अभियान

इस अभियान में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव, डीपीएम पूजा दूबे, श्याम बाबू सैनी, लल्लू सिंह यादव, संतोष कुशवाहा, मनोज आदि लोग शामिल रहे।

'