Today Breaking News

जननी सुरक्षा योजना में कम प्रगति पर डीएम ने जताई - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम की समीक्षा की। देवकली, मिर्जापुर, मनिहारी, जखनियां भदौरा, मुहम्मदाबाद, बाराचवर, एवं मरदह के एमओवाईसी के द्वारा कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही चेतावनी देते हुए प्रगति मे सुधार लाने का निर्देश दिया। वीएचएनडी कार्यक्रम में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मनिहारी, सादात, रेवतीपुर , सुभाकरपुर, बाराचवर के एमओवाईसी को स्पष्टीकरण और मरदह एमओवाईसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा व जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्गत जनपद में बनाये गये गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली और प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे।

ये लोग रहे मौैजूद

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. उमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह समस्त एमओवाईसी और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

'