Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जल्द ही जुड़ेगा गोरखपुर... गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के काम की रफ्तार तो जानिए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र और कर्मभूमि गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस जल्द ही कनेक्ट हो जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे परियोजना का काम 62 फीसदी तक पूरा हो गया है। 

गोरखपुर के जैतपुर से शुरुआत

गोरखपुर के जैतपुर गांव के पास से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर गांव तक बन रहा है लिंक एक्सप्रेसवे।

4 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

लिंक एक्सप्रेसवे जनपद गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा।

91 km लंबा एक्सप्रेसवे

4 लेन के एक्सप्रेसवे का विस्तार 6 लेन तक किया जा सकता है। इसकी लंबाई 91 किलोमीटर और राइट ऑफ वे 110 मीटर लिया गया है।

कई अंडरपास और फ्लाईओवर

एक्सप्रेसवे निर्माण के अंतर्गत 7 फ्लाईओवर, 7 बड़े पुल, 27 छोटे पुल, 100 अंडरपास और 389 पुलियों का निर्माण किया जा रहा है।

62% तक पूरा हुआ काम

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का काम 62 फीसदी तक पूरा हो चुका है।

दोनों तरफ बनेगा औद्योगिक गलियारा

यूपी सरकार ने लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाने की मंजूरी दी है। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

झट से पहुंचेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

इस लिंक एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर शहर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से महज कुछ घंटे में पहुंचा जा सकता है।

5876 करोड़ का बजट जारी

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के इस प्रॉजेक्ट के लिए 5876 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

3 नदियों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

गोरखपुर में खजनी, सिकरीगंज के इलाके से होकर गुजरते समय आमी, कुआनो और घाघरा नदी से होकर एक्सप्रेसवे गुजरेगा।

'