Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म, अब गले में तख्ती लटकाए घूम रहे अपराधी - सीएम योगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. निकाय चुनाव प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिमखाना मैदान में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी हरिकांत आहलूवालिया व पार्षदों के लिए क्रांतिधरा मेरठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मेरठ की नई पहचान बनी है। मेरठ में सीएम योगी जनसभा खत्म हो गई और उनका हेलिकॉप्टर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गया है।

सीएम योगी ने मेरठ को बताया नई पहचान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कानून का राज है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरठ आज नई पहचान बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की पहचान विकास है। सीएम योगी ने कहा अब कांवड़ यात्रा यूपी की पहचान है। साथ ही कहा कि अब माफिया नहीं महोत्सव यूपी की पहचान है।

सीएम बोले- बिना भेदभाव के हर योजना को कर रहे पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर योजना को बिना भेदभाद के पूरा कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के लिए लोगों में उत्साह है। कहा कि 2017 से पहले यूपी में किसानों को छला जाता था। उन्होंने कहा कि आज मेरठ में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में आज हर व्यक्ति को उसका हक मिल रहा है। 

सीएम योगी बोले- 2017 से पहले यूपी में लगता था कर्फ्यू

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में कर्फ्यू लगता था। लेकिन 2017 से बाद से यूपी में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज यूपी का विकास तेजी से हो रहा है।

सीएम बोले- यह मेरा शौभाग्य, बुद्ध पूर्णिमा के दिन मेरठ पहुंचने का अवसर मिला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन मुझे मेरठ में संवाद करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि 10 मई को क्रांति दिवस है और 11 मई को मेरठ में चुनाव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोगों को चुनाव में भागीदार बनना है। उन्होंने कहा कि आपका वोट क्रांति को जन्म देगा। कहा कि विकास, सुसाशन, राष्ट्रवाद की क्रांति होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद ने सोतीगंज की कालिख दी थी। हमने सोतीगंज का कलंक खत्म किया है। सपा, आरएलडी अवसरवादी, अराजकतावादी, अराजकता की जड़ है। हम मठ्ठा डालने का काम कर रहे तो परेशानी हो रही है। मेरठ, यूपी की आज सुशासन के नाम से पहचान है।

उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी का विजन है। दुनिया संकटमोचक के रूप में देश और मोदी को देखती है। कहा कि 2014 के पहले अलग धारणा थी, अब परिवर्तन आया है। कहा कि आज यूपी में हाईवे, आईआईटी, आईआईएम बनाए जा रहे हैं। मेरठ को दिल्ली से जोड़ने के लिए 12 लेन एक्सप्रेसवे बन गया है। उन्होंने कहा कि अगले महीने रैपिड रेल का सफर शुरू हो जाएगा। मेरठ से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस में बन रहा है।

सीएम योगी बोले- मेरठ का प्रोडक्ट दुनिया में बना रहा स्थान 

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ का प्रोडक्ट आज दुनिया में अपना स्थान बना रहा है। देश की पहली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी मेरठ में बनने जा रही है। मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल को आधुनिक बनाया। कहा कि अमर शहीद धन सिंह गुर्जर के नाम पर उसका नाम रखा है। भगवान बुद्ध के संदेश को घर-घर पहुंचाने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि सरकार श्रावस्ती में नया एयरपोर्ट बना रही है। कुशीनगर में नेशनल एयरपोर्ट का दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया। कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में 54 लाख गरीबों को मुफ्त आवास देने का काम किया। दो करोड़ 60 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गए। एक करोड़ 75 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन दिए गए। होली और दिवाली पर फ्री सिलिंडर परिवारों को देने जा रहे हैं। 10 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना का कवर मिल रहा है।

सीएम योगी बोले- करोड़ों लोगों को फ्री मिल रहा राशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करोड़ों लोगों को फ्री में राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। चेहरा देखकर नहीं यूपी का नागरिक होने से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 17 से पहले हमारे नगर निकायों की स्थिति खराब थी। कूड़े के ढेर दिखाई देते थे। लेकिन 2017 के पहले नगरीय क्षेत्रों में शोहदों का आतंक होता था। समाजवादी पार्टी तमंचावादी पार्टी थी, युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए जाते थे। आज युवाओं के हाथों में टेबलेट है। हमने 20 लाख युवाओं को फ्री में टैबलेट दिया है।

मुख्यमंत्री योगी बोले- 2017 से पहले व्यापारियों से मांगी जाती थी रंगदारी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। माफिया सीना तान कर चलता था। लेकिन आज भाजपा सरकार ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री कल्याण बोर्ड से 10 लाख का सुरक्षा कवच दिया है। अब माफिया गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगता दिखाई देता है। यह नया उत्तर प्रदेश है। सरकारी पैसे का उपयोग हो, इसलिए डबल इंजन की सरकार के साथ तारतम्य बिठाने वाला बोर्ड होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि हरिकांत अहलूवालिया को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील की हरिकांत अहलूवालिया और सभी पार्षदों को विजय बनाए। बताया गया कि मुख्यमंत्री एक ही दिन में चार जिलों में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा में 10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

'