Today Breaking News

Gold Rate in Ghazipur: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में आसमानी तेजी, जानें आज सोने का दाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Gold Rate in Ghazipur: शादी विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो गया है. विवाह के सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने चांदी के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है. यूपी के ग़ाज़ीपुर में शुक्रवार (5 मई) को सोना 600 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. इसके साथ चांदी की कीमत प्रति किलो 82800 रुपये हो गई है. बता दें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण सोने और चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

ग़ाज़ीपुर सर्राफा बाजार में 5 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपये का उछाल आया. इसके बाद सोने का भाव 58400 रुपये हो गया है. वहीं, 4 मई को इसकी कीमत 57600 रुपये थी. इसके पहले 3 मई को इसका भाव 56800 रुपये था. जबकि 2 मई को इसकी कीमत 56950 रुपये थी.

ग़ाज़ीपुर में आज ये है 24 कैरेट का भाव

ग़ाज़ीपुर सर्राफा बाजार में 5 मई को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 63690 रुपये है. इससे पहले 4 मई को इसका भाव 63030 रुपये था. सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि बीते दो दिनों में सोने चांदी के भाव में बड़ा उछाल आया है. उधर सोने चांदी के कीमतों में उछाल के कारण बाजार में भी सन्नाटा है.

चांदी में आसमानी तेजी

ग़ाज़ीपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत में फिर बड़ी तेजी देखने को मिली. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 82800 रुपये हो गई है. इससे पहले 4 मई को इसकी कीमत 81800 रुपये थी. वहीं, 3 मई को इसका भाव 80500 रुपये था. 1 और 2 मई को इसकी कीमत 80400 रुपये प्रति किलो थी. जबकि 30 अप्रैल को चांदी का भाव 80000 रुपये था. 29 अप्रैल को भी चांदी की यही कीमत थी.

'