Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में 99 मतदान केंद्रों पर आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले की तीन नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों में गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। शाम छह बजे तक अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद हो जाएगी। जिले में 99 मतदान केंद्रों और 266 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। गाजीपुर नगर पालिका में 37 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 2,29,358 है। कुल वार्डों की सख्या 136 है। मतदान केंद्रों की संख्या 99 है। इनमें 32 संवदेनशील तथा 40 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की संख्या 12 है। बताया कि इन केंद्रों पर इस बार वेबकॉस्टिंग की जायेगी। 

गाजीपुर सदर में 37 मतदान केंद्र और सौ मतदान स्थल बनाया गया है। वहीं मुहम्मदाबाद पालिका में 13 मतदान केंद्र और 37 मतदान स्थल बनाया गया है। इसके अलावा जमानियां में 12 मतदान केंद्र और 37 मतदान स्थल रहेगा। वहीं नगर पंचायतों में जंगीपुर के 11 वार्डों में सात मतदान केंद्र और 13 मतदान स्थल होंगे। सैदपुर के 15 वार्डों में 10 ही मतदान केंद्र पर 26 मतदेय स्थल होंगे। सादात में 11 वार्डों में पांच मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थल तो बहादुरगंज के 13 वार्डों में नौ मतदान केंद्र और 23 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। दिलदार नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं जहां 6 मतदान केंद्र और 19 मतदेय स्थल होंगे।

'