Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को बताया कंफ्यूज नेता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी से मऊ जाते समय सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक घंटे से ज्यादा समय भाजपा जिला कार्यालय पर व्यतीत किया। इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। अनिल राजभर ने आयोजित बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे समाज का दबा कुचला व्यक्ति आज अपने को सम्मानित महसूस कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आज समाज मे पिछली कतार मे खड़े लोग भी निर्णय लेने कि क्षमता अपने आप में महसूस कर रहे है। चुनाव आयोग को भी एक बार वन नेशन-वन इलेक्शन पर संज्ञान लेना चाहिए। जो बात प्रधानमंत्री के द्वारा की जा चुकी है। वन नेशन वन राशन कार्ड आप सभी ने देख लिया है, अब हमें वन नेशन वन वोटर लिस्ट की तरफ आगे बढ़ना है।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बाबत सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर कंफ्यूज नेता है। बैठक मे कैबिनेट मंत्री को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज ने स्वागत अभिनन्दन किया। संचालन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, संकठा प्रसाद मिश्रा, अनिल राजभर, धनेश्वर बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

'