Today Breaking News

गाजीपुर में तालाब बनी सड़क, ग्रामीणों ने धान की रोपाई की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानिया विधानसभा क्षेत्र के निरहू का पूरा से लेकर दिलदारनगर देवल मार्ग तक की जाने वाली सड़क के गड्ढों के चलते जहां आवागमन दुष्कर बना हुआ है। वहीं जल जमाव से सड़क तालब बन चुकी है। 

ऐसे में यहां उत्तर प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा फेल होता नजर आ रहा है। स्थानीय ग्राम वासियों ने आखिरकार नाराजगी दिखाते हुए सड़क के जलजमाव में धान की रोपाई कर प्रतीकात्मक विरोध जताया है।

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों के अनुसार लगभग 18 सौ मीटर की इस सड़क के खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, लेकिन कार्यदाई संस्थाएं और विभागीय अधिकारी बेपरवाह बने हुए है। क्षेत्रीय ग्रामीण एकराम खान ने बताया कि यह रास्ता पटना बंगाल के हाईवे से जुड़ता है, इस रास्ते पर प्राथमिक विद्यालय भी है, बावजूद इसके सालों से गड्ढों में तब्दील सड़क की मरम्मत की किसी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली।

'