Today Breaking News

बलिया-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन का इंजन हुआ फेल, ग़ाज़ीपुर में जहां-तहां खड़ी हुईं ट्रेनें, यात्री परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बलिया से प्रयागराज जा रही थी पैसेंजर ट्रेन 05159 का इंजन शहवाजकुली में फेल हो गया, जिससे अप लाइन में आ रही सद्भावना युसूफपुर स्टेशन, सारनाथ एक्सप्रेस करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर खड़ी रही। किसी तरह से पैसेंजर को दूसरा इंजन लगाकर सिटी स्टेशन लाया गया।

ट्रेनें खड़ी होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार की सुबह छह बजे पैसेंजर ट्रेन शहवाजकुली हाल्ट पर पहुंची। स्टेशन पर अपलाइन में उसका अचानक इंजन फेल हो गया। वहीं ट्रेन खड़ी हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही रकसौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस को युसूफपुर स्टेशन और छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया।

काफी देर बाद इंजन मंगाकर पैसेंजर ट्रेन को शहवाजकुली से सिटी स्टेशन लाया गया। यहां से दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दरौन पीछे से आ रही दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें काफी देर तक खड़ी रही, जिससे सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को हुई।
'