Today Breaking News

हाय रे इतना महंगा! लखनऊ से पटना का भाड़ा दोगुने से भी ज्‍यादा, छठ पर्व पर मची मारामारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. Chhath Puja 2023 : लखनऊ से गया, पटना, सासाराम, कटिहार, दरभंगा आदि जिलों के लिए भी जगह की मारामारी रही। वहीं फ्लाइटों का किराया भी कई गुना बढ़ गया है।

छठ पर पूर्वांचल और बिहार जाने वालों को स्पेशल ट्रेनें चलने के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। आलम यह है कि लखनऊ से पटना का किराया दो गुना ज्यादा हो गया है। स्पेशल ट्रेनों के टिकट महंगे होने से यात्रियों की जेब पर चपत लग रही है। बसें फुल होने से शुक्रवार को डग्गामार बसों सहित अन्य प्राइवेट वाहन चालकों की चांदी रही।

आलमबाग और अवध बस स्टेशन पहुंचे यात्रियों को रोडवेज की बसों में जगह के लिए मारामारी करनी पड़ी। सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को डग्गामार वाहनों में सफर के लिए विवश होना पड़ा। इस बीच शनिवार को लखनऊ से पटना की फ्लाइट में सबसे कम किराया 11564 रुपये पहुंच गया। सामान्य दिनों में किराया चार हजार रहता है।

पांच मिनट में तत्काल फुल

लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में शनिवार के लिए 140 स्लीपर व थर्ड एसी की सीटें तत्काल कोटे में खाली थीं। यात्रियों ने शुक्रवार को बुकिंग का प्रयास किया तो महज पांच मिनट में सीटें फुल हो गई।

स्पेशल ट्रेनों का किराया लखनऊ से गोरखपुर

ट्रेन किराया स्लीपर किराया 3 एसी

पुणे-गोरखपुर (01431) 415 1100

दरभंगा फेस्टिवल (04012) 385 1050

मुजफ्फरनगर (01676 ) 385 1050

छपरा फेस्टिवल (05072) 385 1050

गोरखपुर फेस्टिवल (04518) 385 1050

नोट: लखनऊ से गोरखपुर सामान्य में स्लीपर का 225 और 3एसी का 550 है.


'