Today Breaking News

वाराणसी से चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, आनंद विहार और सिकंदराबाद जाएगी ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लिए 2 रूटों पर विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। छठ पूजा और देव दीपावली समेत दिवाली मनाकर लौटने वालों के लिए राहत की बात है। वाराणसी से दिल्ली और वाराणसी से सिकंदराबाद के लिए विशेष ट्रेन जाएगी। शनिवार को रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

05089/05090 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 14 से 28 नवंबर के बीच चलेगी। यह केवल मंगलवार को रात में 9 बजे चलेगी। जो कि अगले दिन 3 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार पहुंच जाएगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 15 से 29 नवंबर तक बनारस के लिए चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन आनंद विहार से केवल बुधवार को ही खुलेगी। आनंद विहार से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर स्टार्ट होगी।

स्टॉपेज और डिपार्चर टाइमिंग भदोही से 10.02 बजे, दूसरे दिन मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ से 12.10 बजे, अमेठी से 01.12 बजे, रायबरेली से 02.20 बजे, लखनऊ से 04.40 बजे, बरेली से सुबह 08.42 बजे और मुरादाबाद से 11.00 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 3.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ये ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में एसी थर्ड टीयर के 14 और पावर कार के 2 कोच सहित कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे।

बनारस-सिकंदराबाद ट्रेन के स्टॉपेज और डिपार्चर टाइम
बनारस-सिकंदराबाद ट्रेन में स्लीपर 12 कोच, सेकेंड सीटिंग 4 और SLR के 2 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन बनारस से सुबह 8.35 बजे चलेगी। जो कि प्रयागराज छिवकी से 12.50 बजे, मानिकपुर से 15.02 बजे, सतना से 17.55 बजे, कटनी से रात को 7.15 बजे, जबलपुर से रात 9.35 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से रात 12.12 बजे, इटारसी से रात 2.05 बजे, नागपुर से सुबह 7.40 बजे, बल्हारशाह से दोपहर 12.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 12.50 बजे, बेल्लमपल्ली से दोपहर के 1.22 बजे, रामगुंडम से 2.02 बजे, पेड्डापल्ली से 2.22 बजे, काजीपेट से 3.32 बजे और जनगांव से 4.12 बजे छूटकर सिकंदराबाद शाम 6.15 बजे पहुंचेगी।

'