Today Breaking News

सादात रेलवे स्टेशन बना अराजकतत्वों का अड्डा, खूब छलक रहे जाम - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले का सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station) इन दिनों अराजकतत्वों का अड्डा सा बन गया है। इनके द्वारा प्लेटफार्म पर लगी सीमेंटेड कुर्सियों से लेकर पंखा एवं अन्य उपकरणों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंच रही है।

सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station)
सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station)

पहले सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station) पर स्टील और लोहे की कुर्सियां लगी थी। प्रायः इन कुर्सियों को टूटते देख रेलवे प्रशासन ने ईट पत्थर की सीमेंटेड कुर्सियां बनवा दिया ताकि यह सुरक्षित रहे, लेकिन अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आलम यह है कि सादात रेलवे स्टेशन (Sadat Railway Station) पर ज्यादातर कुर्सियां टूट गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

बताते हैं कि स्थानीय पुलिस स्टेशन के आसपास चक्रमण करके जब चली जाती है तो उदंड प्रवृत्ति के बहुतेरे लोग यहां बैठकर मांस, मदिरा का सेवन करते हैं और कुर्सी आदि को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। लोगों ने GRP और स्थानीय पुलिस से इस पर अंकुश लगाने की मांग किया है।

'