Today Breaking News

ट्रेनों में सीटें फुल, वंदे भारत समेत 4 दर्जन से अधिक ट्रेन में वेटिंग बढ़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गईं हैं। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, बिहार, आदि राज्यों से आने और जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों में सीटों की वेटिंग बढ़ गई है।

स्लीपर क्लास से लेकर  एसी 3 टायर, एसी 2 टायर आदि कोचों में रिजर्वेशन में वेटिंग चल रही है। लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों में सीटों की वेटिंग अधिक है। ट्रेनों में सीटें फुल होने की वजह से रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी होने लगी हैं। उत्तराखंड के देहरादून, कोटद्वार, हल्द्वानी आदि शहरों से यूपी, दिल्ली, बिहार, एमपी, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लिए चलने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें नवंबर लास्ट तक पैक हो चुकी हैं। 

देशभर के कई राज्यों में चलने वाली ट्रेनों में अब लंबी वेटिंग चल रही है, बावजूद अभी तक ना तो रेलवे ने देहरादून फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की और ना ही किसी ट्रेन में कोच बढ़ाए गए हैं। इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।  

त्योहारी सीजन में रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल के नाम से ट्रेनें चला है। मुरादाबाद मंडल में भी कई शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलने लगी हैं। लेकिन देहरादून के लिए अभी तक एक भी ट्रेन की घोषणा नहीं हो पाई। जबकि दून से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी हो रही हैं।

देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 20 नवंबर तक फुल चल रही है। सभी श्रेणी के कोच में लंबी वेटिंग चल रही है। वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता भी 30 नवंबर तक पैक है। अब वेटिंग चल रही है।

वहीं, देहरादून से मुज्जफ्फरपुर और गोरखपुर जाने और वहां से आने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस भी दिवाली के बाद तक पैक चल रही हैं। हावड़ा जाने और वहां से आने वाली उपासना एक्सप्रेस में भी सीट के लिए मारामारी हो रही है। सीट नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। 

दिल्ली-यूपी की ट्रेनों में खास भीड़ नहीं

देहरादून से दिल्ली और यूपी जाने और वहां से आने वाली ट्रेनों में खास भीड़ नहीं है। वंदे भारत जैसी आधुनिक और सुविधायुक्त ट्रेन में भी दिवाली के आसपास सीट मिल जा रही हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा दबाव लंबी दूरी की ट्रेनों में है। छोटी दूरी की ट्रेनों में भीड़ नहीं होने का कारण बस सेवाएं हैं। ऐसे शहरों के लिए यात्रियों को बस सेवाएं मिल जाती हैं।

त्योहारी सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है, अभी तक दून से स्पेशल ट्रेन चलाने की कोई तैयारी नहीं है। भीड़ बढ़ने पर कुछ ट्रेनों में कोच जरूर बढ़ाए जाते हैं। रेल यात्रियों से अपील है कि वह यात्रा से पहले अपनी सीटें जरूर बुक करवा लें।-एसके अग्रवाल, वाणिज्य निरीक्षक, देहरादून

इन ट्रेनों में सीटों की वेटिंग                      

  • दिल्ली-दून वंदे भारत (22458)
  • दिल्ली-वाराणसी वंद भारत एक्सप्रेस (22435)
  • नई दिल्ली-लखनऊ मेल (12230)
  • पदमावत एक्सप्रेस (14208)
  • अयोध्या एक्सप्रेस (14206)
  • नई दिल्ली-गोमती एक्सप्रेस (12420)
  • काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15128)
  • आनंद विहार-सुल्तानपुर एक्सप्रेस (14014)
  • देहरादून-कोटा एक्सप्रेस  (12402)
  • दिल्ली-दून जन शताब्दी (12056)
  • आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572)
  • नई दिल्ली- लखनऊ एक्सप्रेस  (12004)
  • नई दिल्ली-पटना सुपर फास्ट (01664)
  • दिबरूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस  (20504)
  • आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस (15026)
  • गोरखधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12556)
  • नई दिल्ली- बरौनी एक्सप्रेस  (02564)
  • वैशली एक्सप्रेस  (12554)
  • नई दिल्ली- लखनऊ एसी एक्सप्रेस (12430)
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392)
  • नई दिल्ली- बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस (22542)
  • महामना एक्सप्रेस (22418)
  • पूर्वबिया एक्सप्रेस (15280)फरक्का एक्सप्रेस (13414)
  • अवध-आसान एक्सप्रेस (15910)
  • गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716)
  • हिमगिरी एक्सप्रेस (12332)
  • अर्चना एक्सप्रेस (12356)
  • कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238)
  • कोलकत्ता एक्सप्रेस (13152)
  • बाघ एक्सप्रेस (13020)
  • सुबेदार गंज-देहरादून(14113)
  • देहरादून-सुबेदार गंज (14114)
  • देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट (12370)
  • कुंभ एक्सप्रेस (12369) 
  • बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस (15119)
  • देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस (15120) 

'