Today Breaking News

'कपड़े उतारे, KISS किया'... IIT BHU में छात्रा से छेड़खानी, हजारों छात्रों का प्रोटेस्ट, पूरा कैंपस बंद, इंटरनेट ठप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. IIT-BHU में बुधवार देर रात एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई। डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ जा रही लड़की को तीन युवकों ने रोका। गन प्वाइंट पर लड़की और लड़के को अलग किया। फिर लड़की के साथ गंदी हरकत करने लगे। जबरन किस करने के बाद कपड़े उतरवाए। उसका वीडियो बनाने लगे। अब इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। घटना बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास की है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी में एक छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार की देर रात परिसर में अपने दोस्त के साथ घूम रही आईआईटी के छात्रा के साथ कुछ मनबढ़ बदमाशों ने मारपीट की और छेड़खानी करके उसका वीडियो बना लिया। इस घटना की खबर जैसे ही परिसर में हुई, पूरे परिसर के छात्र इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि यह बीएचयू में 2017 में हुई छेड़खानी की घटना से ज्यादा बड़ी घटना है। धरनारत छात्रों की माने तो परिसर में ऐसी घटनाएं रोजाना होती हैं लेकिन सुरक्षा को लेकर यहां पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। छेड़खानी की घटना की खबर सुनकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतारे और किस किया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया।
छात्रा ने कराया एफआईआर दर्ज
एफआईआर में छात्रा ने बताया, "मैं अपने हस्टल न्यू गर्ल्स IIT BHU से निकली थी। जैसे ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, वहीं पर मेरा दोस्त मुझे मिला। हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग बैठे थे। वे लोग अपनी बाइक वहीं खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिए। मेरा मुंह पूरी तरह से दबा लिए। फिर एक कोने में लेकर गए। पहले मुझे किस किया। उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर विडियो और फोटो बनाया। जब मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। मेरा फोन नंबर भी लिया और 10-15 मिनट तक मुझे बंधक बनाए रखा। उसके बाद छोड़ दिया।"

छात्रा ने आगे बताया, "वहां से मै अपने हॉस्टल के लिए भागी। पीछे से मुझे बाइक की आवाज सुनाई दी। मैं डरकर सामने प्रफेसर आवास के अन्दर घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रुकी रही। उसके बाद मैने प्रफेसर से संपर्क किया तो वो मुझे अपने घर के गेट तक छोड़े। वहां से पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमिटी के राहुल राठौर मुझे IIT BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास छोड़े।" एफआईआर में छात्रा ने आरोपियों की पहचान भी बताई है।

50 मीटर दूर था प्रोक्टोरियल बोर्ड का बूथ
धरना दे रहे छात्र दीपक कुमार ठाकुर ने बताया, 'बुधवार की देर रात बीएचयू आईआईटी की एक छात्रा अपने दोस्त के साथ परिसर में टहल रही थी। उसी समय करीब चार की संख्या में कुछ बदमाश आए और लड़के के साथ जमकर मारपीट की। उसके बाद छात्रा के साथ भी मारपीट करके उसे कुछ दूर ले गए, जहां पर उसके साथ बेहद अश्लील हरकतें की गईं। छात्रा के साथ यौन शोषण किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बदमाशों ने बनाया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह यह घटना हुई है वहां से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड का एक बूथ भी है, जहां सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। इतना ही नहीं पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं।'

2017 की घटना से ज्यादा गंभीर तरीके से हुई है वारदात
ठाकुर ने बताया, 'जिस तरीके से 2017 में बीएचयू की छात्रा के साथ अश्लील हरकत हुई थी। इस बार की घटना उससे कहीं ज्यादा बड़ी है। जैसी जानकारी हम लोगों को मिल रही है उसके मुताबिक छात्रा को मारपीट करके उसके साथ बेहद आपत्तिजनक अश्लील व्यवहार किया गया और उसका वीडियो भी बनाया गया।' पूरे परिसर में इस घटना को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है और पूरे परिसर में पेन डाउन की स्थिति है। किसी भी डिपार्टमेंट में कोई क्लास नहीं चल रही है और न ही किसी लैब में कोई किसी तरीके का कोई काम हो रहा है।
'