Today Breaking News

गाजीपुर में 'उत्तर प्रदेश दिवस' के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी, सरकारी योजनाओं के लगेंगे स्टाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'उप्र प्रदेश दिवस' का पूरी भव्यता से रायफल क्लब परिसर में आयोजन होना है। गाजीपुर जिले में 24 से लेकर 26 जनवरी तक 'Uttar Pradesh Diwas' के अवसर पर परिसर में समस्त विभागों द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण और लाभपरक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
इस मौके पर नाटक, लोकगीत, नृत्य और धोबिया नाच का कार्यक्रम कर जागरूकता एवं 24 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस की भी शपथ दिलाया जायेगा। पर्यटन सूचना विभाग द्वारा पर्यटन से सम्बन्धी लघु फिल्म की प्रस्तुति की जायेगी एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगायी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जाएगी। विभागों द्वारा अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओं को व्यक्तियों को बताया जाएगा। कार्यक्रम मे गाजीपुर जिले के साहित्यकारों, कवियों, खिलाड़ियों, आंगनवाड़ी, सफाई कर्मी, आशा, स्वयं सेवा समूह की महिलाओं, एवं विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/कर्मचारियों को भी सम्मानित भी किये जाने की तैयारी है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे जूडो-कराटे, निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, मूर्तिकला, कविता पाठ, पेंटिंग, रंगोली आदि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाना है। जिनको रामोत्सव के विषयों से जोड़ा जाये।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने निर्देश दिया कि खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, बॉल क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि की भी प्रतियोगिताएं करायी जाएगी। प्रदर्शन में अच्छे बच्चों को चिह्नित कर पुरस्कार दिया जाएगा।
रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा एवं उत्तर प्रदेश दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को देखते हुए 22 से 26 जनवरी तक समस्त सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व कार्यालयों को विशेष रूप से सजाने हेतु दीपोत्सव/लाइंटिग आदि किये जाने का निर्देश दिया गया है।
'