Today Breaking News

गाजीपुर में हुआ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन - DM

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बीते दिनों चलाये गए। जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या में 1.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्र जैसे 373-जखनियां, 374- सैदपुर, 375-गाजीपुर, 376- जंगीपुर, 377- जहूराबाद, 378 - मोहम्मदाबाद एवं 379-जमानियां की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 23 जनवरी को समस्त मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है।
बताया कि विधानसभावार निर्वाचक नामावलियों में जखनियॉ में कुल 453211 मतदाता, सैदपुर में कुल 414232, गाजीपुर-376449, जंगीपुर में कुल-385381, 377- जहूराबाद में कल-421518, मोहम्मदाबाद में कुल-438940 एवं जमानियां विधानसभा में कुल 438940 मतदाता है। अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद की समस्त विधानसभाओं में कुल 29,23,032 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें 15,41,992 पुरुष मतदाता, 13,80,955 महिला मतदाता एवं 85 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।
पुनरीक्षण कार्यक्रम में स्वीप योजना के अन्तर्गत वृहद प्रचार-प्रसार कराते हुए जनपद के सभी कालेजों, औद्योगिक संस्थानों आदि में नये मतदाताओं/युवा वर्ग विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए 18-19 आयु वर्ग के कुल 44,345 युवा मतदाताओं का नाम जोड़ा गया। वर्तमान में कुल युवा मतदाता- 57945 मतदाता सूची में पंजीकृत है। जो कि कुल मतदाता का 1.98 प्रतिशत है। इस प्रकार युवा मतदाता की संख्या में 1.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं निर्वाचन के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
'