Today Breaking News

रामधुन में मगन हो रही लहुरी काशी सुंदरकांड तो कहीं मंदिर की सफाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लहुरी काशी में चारों तरफ धुन राममय हो गया है। कहीं सुंदरकांड तो कहीं राम भजन चल रहा है। कई जगह मंदिरों में हरीकीर्तन मंडलियां धुन रमाए हुए हैं। पूरा जिला राममय हो गया है। रविंद्रपुरी गोराबाजार में शुक्रवार को कष्ट हरण हनुमान मंदिर एवं तहसील परिसर में स्थित भगवान शिव मंदिर में नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ का सस्वर आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं के साथ आरती की एवं प्रसाद वितरण किए। गाजीपुर में नमामि गंगे अभियान के तहत शहर के गंगा तट पर स्थित श्मशान घाट स्थित मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला गंगा समिति एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नमामि गंगे अभियान के अंर्तगत श्मशान घाट स्थित काली मंदिर के प्रांगण में जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता का संकल्प लिया गया।
जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं एवं समाजसेवियों के साथ मंदिर की झाड़ू एवं पोछा लगाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उससे पूर्व देश भर में स्वच्छता अभियान चलाकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए एक-एक नागरिक को आगे आना होगा और स्वच्छता के प्रति अग्रसर होना होगा, तभी स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा।

'