Today Breaking News

गाजीपुर के हजारों किसानों को नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की एडवाइजरी पढ़ लीजिए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मोबाइल नंबर बदले जाने के कारण 82 हजार किसानों के पीएम सम्मान निधि पर की किश्त नहीं मिल पाई है। ऐसे लाभार्थियों के लिए। विभाग कीबोर्ड से एडवाइजरी जारी की गई है। फोन नंबर बदलने वाले किसान को निधि के अगली किस्त पाने के लिए फोन नंबर अपडेट करवाना होगा। नए नंबर को अपडेट नहीं कराने पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। इसके परिणाम स्वरूप सम्मान निधि की किस्त ही आ पाएगी।
कृषि विभाग की ओर से किसानों को एडवाइजरी जारी कर फोन नंबर अपडेट करने के लिए लाभार्थी को कार्यालय को कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी है। विभाग की ओर से गांवों में भी कैंप लगाकर लाभार्थियों के भूलेख अंकन सहित अन्य कार्य समय समय पर करवाया जाता है। लेकिन, इसके बाद करीब 75,245 लाभार्थियों के मोबाइल नंबर बदल जाने के कारण सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सका है।
जनपद में 4,90,829 किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है। इनमें से 3 लाख 69 हजार 775 किसानों के खाते में सम्मान निधि का लाभ पहुंचा है। 75 हजार 245 किसानों के मोबाइल नंबर बदल जाने के कारण खातों का ई-केवाईसी नहीं हो रहा है। इससे किसानों को इस योजना का लाभ नहीं पाया है। इसलिए विभाग की ओर से इन किसानों को सम्मान निधि के आगामी किश्त के लिए मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद ही पीएम किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन होना भी आवश्यक है।
कैसे ठीक होगा नंबर
उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन में आधार से लिंक मोबाइल नम्बर बदल गए हैं या बंद हो गए हैं। इनमें ओटीपी न जा पाने से उनकी ई केवाईसी नहीं हो पा रही है। ऐसे किसान अपना नया मोबाइल नंबर सीएससी, आधार केंद्र अथवा जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार से लिंक कराएं, जिससे उनकी ई-केवाईसी हो सके। उन्होंने कहा कि किसान अपनी संबंधित तहसील से संपर्क कर भूलेख अंकन भी कराएं, जिससे किसानों को आगामी किश्त का लाभ मिल पाए। इसके साथ ही बैंक जाकर अपने खाते की आधार सीडिंग और अपने खाते को एनपीसीआई से लिंक कराएं, जिससे किसान को सम्मान निधि का लाभ मिल सके।
 
 '