Today Breaking News

यूपी बोर्ड 10th सैंपल पेपर: 22 फरवरी को हिंदी का एग्जाम, मॉडल पेपर से करें प्रैक्टिस; OMR शीट में ये गलती ना करें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. UP Board High School Hindi Sample/Model Paper: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के एग्‍जाम गुरुवार (22 फरवरी) से शुरू हो रहे हैं। पहले दिन हिंदी का पेपर है। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए दैनिक भास्कर रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 10वीं के हिंदी के सैंपल पेपर दिखाएंगे। परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं। प्रश्न पत्र दो खंड (अ) और (ब) में रहेगा।
प्रश्न पत्र के खंड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें सही विकल्प का चयन करके दी गई OMR शीट पर नीले या काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूरी तरह काला करना होगा। बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर के एक नंबर मिलेंगे। OMR शीट पर गोला करने के बाद दोबारा उसे काटें या मिटाएं नहीं। व्हाइटनर आदि का भी उपयोग न करें, नहीं तो नंबर कट सकते हैं। सभी प्रश्न के सामने उनके नंबर दिए होंगे। एग्जाम में 70 नंबर के कुल 10 सवाल आएंगे और 3 घंटे का समय पेपर सॉल्व करने के लिए मिलेगा।

तैयारी को और मजबूत करने के लिए स्‍टूडेंट्स नीचे दिए सैंपल पेपर से प्रैक्टिस कर सकते हैं...







'