Today Breaking News

यूपी पुलिस के 60 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती में बड़ी राहत; फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स और करेक्शन की डेट बढ़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर निकली भर्ती में राहत की खबर है। अगर आप 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और किसी वजह से आगे की प्रक्रिया नहीं कर पाए तो घबराएं न। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने फीस पेमेंट करने, डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करने और फॉर्म भरने में हुई गलती को सुधारने का मौका बढ़ा दिया है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
18 नहीं, अब 20 जनवरी तक मौका
UPPRPB ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया है कि ऐसे उम्मीदवार जो 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिए हैं, आगे फीस पेमेंट नहीं कर पाए वो आज यानी 17 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक फीस जमा कर फॉर्म भर सकते हैं।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आखिरी डेट अब 20 जनवरी
ऐसे कैंडिडेट जो 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट कर लिए हैं, लेकिन डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं कर पाए वो आज यानी 17 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म भर सकते हैं।
करेक्शन करने की आखिरी डेट अब 20 जनवरी
ऐसे कैंडिडेट जो सारी प्रक्रिया अपनाकर अपना फॉर्म फाइनल सबमिट कर चुके हैं, लेकिन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है, तो उन्हें सुधारने का सिर्फ एक मौका मिलेगा। आज यानी 17 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आप अपने फॉर्म की गलती सुधार सकते हैं।
'