Today Breaking News

नई दिल्ली से बनारस से जा रही वंदेभारत ट्रेन में हुई तेज आवाज- जब रोककर देखा तो उड़े होश...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, ओरैया. नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जंक्शन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22416) के इंजन से शुक्रवार दोपहर 12:02 बजे अछल्दा रेलवे स्टेशन व पश्चिमी केबिन के मध्य ट्रैक के पास पड़ा सीमेंट का पिलर टकरा गया। तेज आवाज होने पर लोको पायलट ने ट्रेन को रोकते हुए कंट्रोलर समेत स्टेशन मास्टर को जानकारी दी।
17 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन 
रेलवे कर्मियो और रेलवे सुरक्षा बल ने पहुंचकर पोल को हटाया और जांच की। लोको पायलट समेत टेक्निकल टीम ने इंजन चेक किया। तब 17 मिनट बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। रेलवे ट्रैक के पास बाउंड्रीवाल बनने के लिए ट्रक से सीमेंट के पिलर उतारे जा रहे थे। एक पिलर रेलवे पटरी के पास पहुंच गया था। इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पास होते ही सीमेंट का पिलर इजंन से टकरा गया।

रेलवे सुरक्षा बल ने पहुंच कर जांच की। इसमें काम कर रहे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस दौरान आउटर समेत पीछे के घसारा ब्लाक हट, साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य कई ट्रेन खड़ी रहीं। प्लेटफार्म की डाउन लूप लाइन पर मालगाड़ी को रोक कर एक्सप्रेस गाड़ियों को निकाला गया।
'