Today Breaking News

गाजीपुर में औड़िहार जंक्शन पर टिकट चेकिंग में पकड़े गए 113 अवैध रेल यात्री

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन पर बुधवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार के नेतृत्व में बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें औड़िहार जौनपुर, औड़िहार बनारस, मऊ और छपरा रेल रूटों की ट्रेनों में बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों की जांच की गई।

इन ट्रेनों में हुई जांच

इस दौरान उपरोक्त रेल खण्ड पर चलने वाली बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, बलिया-प्रयागराज रामबाग मेमू एक्सप्रेस, बनारस-भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित गाड़ी, छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस तथा गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सहित विभिन्न गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट जांच की गई है।

113 अवैध यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

अभियान के दौरान ट्रेनों में मौजूद बेटिकट यात्री इधर-उधर से कूद कर, भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन 15 टिकट जांच कर्मचारी और 9 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की घेराबंदी के कारण, भाग नहीं पाए। जिसके बाद बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों समेत कुल 113 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे रेल राजस्व के रूप में 60430 रूपए का जुर्माना वसूलने के बाद सभी यात्रियों को छोड़ा दिया गया।

'