Today Breaking News

गाजीपुर के जमानियां में 9 वर्ष बाद भी नहीं हो सका न्यायालय भवन का निर्माण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां तहसील में जमीन चिह्नित होने के नौ साल बाद भी भवन‌ निर्माण नहीं होने से न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी है। इससे लोगों को मुकदमे की पैरवी कराने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। भवन निर्माण के लिए जमीन फाइनल कर 2014 में उच्च न्यायालय के प्रशासनिक विभाग भेजा जा चुका है।

लल्लन, हीरा यादव, गुड्डू आदि क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया कि न्यायालय के चिह्नित किए गये जमीन पर जल्द भवन निर्माण हो। जमानियां तहसील की स्‍थापना 1904 में हुई थी। इसके बाद ग्रामीण, वकील इसको लेकर आंदोलन करने के साथ ही प्रदेश सरकार से लेकर उच्च न्यायालय तक गुहार लगाई।

इसके बाद भी निर्माण नहीं हो सका। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जबकि इसके बाद स्थापित हुई जिले के विभिन्न तहसीलों में काफी पहले ही मुंसिफ न्यायालय की स्थापना हो चुकी है। तहसील बनने से चार सौ गांवों के लोगों को फायदा होगा। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि पूर्व में पत्रावलियां हाइकोर्ट व शासन को भेंजी गई हैं। मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा ।

'