Today Breaking News

गाजीपुर जिले के रेवतीपुर में 10 लाख की लागत से ICT लैब तैयार, छात्रों और गुरूजी पर सीधे नजर रखी जाएगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रेवतीपुर गांव स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र परिसर में शासन के निर्देश पर करीब 10 लाख की लागत से ICT (इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सेंटर) लैब बनकर तैयार हो गया है। जिसे सुविधाओं से लैस कर दिया गया है।
छात्रों और अध्यापकों पर सीधे नजर रखी जाएगी
महकमे के अनुसार इसके चलते अब बीआरसी पूरी तरह से डिजिटल तरीके से हाईटेक हो गई। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो बहुत जल्द ही इस डिजिटल लैब को सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके चालू होने के बाद परिषदीय स्कूल सीधे बीआरसी से आनलाइन तरीके से जुड़ जाएंगे। मालूम हो कि नवनिर्मित इस आईसीटी सेंटर में सात कम्प्यूटर, 62 इंच की एक एल ई डी टीवी, पैनल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि की‌ सुविधाएं है, महकमे की माने तो अब इसके जरिए ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूलों, छात्रों और अध्यापकों पर सीधे नजर रखी जा सकेगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार ब्लॉक अन्तर्गत कुल 104 परिषदीय विद्यालय हैं, इनमें 386 शिक्षक व 104 प्रधानाध्यापक जबकि 23 कम्पोजिट, 18 जूनियर और 63 प्राथमिक हैं, जहां 11 हजार के करीब छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
BRC मुख्यालयों पर पहले जो विभागीय कार्य शिक्षक और अन्य कर्मचारी कागज के सहारे ( ऑफलाइन) कर रहे थे, उसे अब कंप्यूटर के माध्यम से कराया जाएगा, ताकि महकमे की हर गतिविधियों एवं शासन की योजनाओं को ऑनलाइन रखा जा सके, जिसके चलते इसके पासवर्ड के जरिए अधिकारी या कोई भी जानकारी हासिल कर सके। मालूम हो कि अब इसके सक्रिय हो जाने के बाद किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी, छात्र हो या शिक्षक कितने लोग उपस्थित हैं, इसकी जानकारी मिल सकेगी।
मालूम हो कि शासन ने 2004 में स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) केन्द्र खोलने की योजना की शुरुआत किया, ताकि छात्रों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उनमें उचित आईसीटी कौशल विकसित किया जा सके। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बताया कि लैब बनकर तैयार हो चुका है। बहुत जल्द ही ICT लैब को चालू कर दिया जाएगा।

'