Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 45 परीक्षा केंद्रों पर हुई यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.  यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा गाजीपुर जिले के 45 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पलियों मे हो रही है। जिले मे हर पाली मे 18 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे है। इस तरह कुल 72 हजार अभ्यर्थी गाजीपुर मे पुलिस भर्ती परीक्षा मे शामिल होंगे।

इस दौरान डीएम और एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर खास इन्तजाम किये गये हैं। हर परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अब्जर्वर की तैनाती की गयी है। जबकि पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे करायी जा रही है। मालूम हो कि एक दिन पूर्व जनपद पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पेपर लीक के प्रयास को विफल कर दिया था। ऐसे में कड़े बंदोबस्त के बीच यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

एसपी ओमवीर सिंह और डीएम आर्यका अखौरी द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग तथा जंगीपुर स्थित शिवकुमार शास्त्री इंटर कॉलेज में हो रहे परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया।

मालूम हो कि जनपद के 45 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 18 हजार यानी कि 04 पालियों में कुल 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस हेतु 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समस्त केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि सुरक्षा के अच्छे बंदोबस्त थे और पेपर भी अच्छा हुआ है। परीक्षार्थियों ने अच्छे परिणाम आने की उम्मीद भी जताई है।


'