Today Breaking News

गाजीपुर में विवाहिता ने ससुराल में दिया धरना, ससुर मौके से फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के टणवां-रामपुर गांव में एक विवाहिता ने शुक्रवार को अपनी ससुराल पहुंची। इस दौरान सास ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया जबकि ससुर मौके से ही फरार हो गए। इसके बाद विवाहिता गांव में ही धरने पर बैठ गई।
खानपुर थानाक्षेत्र के टणवां-रामपुर गांव में शुक्रवार को एक अजीब नजारा तब दिखा। जब वाराणसी के सलारपुर निवासी प्रिया सेठ नाम की एक युवती ने गांव के राजनाथ राजभर के पुत्र संदीप की विवाहिता होने का दावा करते हुए घर में प्रवेश पाने के लिए पति की चौखट पर धरना दे दिया। 
विवाहिता ने बताया कि संदीप के साथ उसका विवाह बीते वर्ष 17 नवंबर को हुआ है। जिसका पंजीकरण उसने 10 जनवरी को कराया। फिलहाल विवाहिता अपनी ससुराल के घर में प्रवेश पाने में सफल नहीं हो सकी। इस विषय में पूछे जाने पर खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बतायाकि अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
'