Today Breaking News

पासपोर्ट को ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें? जानिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत और फीस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पासपोर्ट एक वर्चुअल डॉक्यूमेंट है, जिसे राष्ट्रीय पहचान के प्रूफ के तौर पर जाना जाता है। किसी दूसरे देश में छुट्टी मनाने, रोजगार और एजूकेशन के सिलसिले में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। हालांकि पासपोर्ट की भी वैलिडिटी होती है।वैसे पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल की होती है। इसके बाद पासपोर्ट की रिन्यू कराना जरूरी होता है। पासपोर्ट को वैलिडिटी खत्म होने के 9 माह पहले रिन्यू करा लेना चाहिए।
passport ko online renewal kaise kare
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो पासपोर्ट को 5 साल में रिन्यू कराना होगा। हालांकि पासपोर्ट को आसानी से रिन्यू कराया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका प्रॉसेस

पासपोर्ट को ऑनलाइन करें रिन्यू के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
  • वैलिड पासपोर्ट
  • आपके मौजूदा पासपोर्ट की शुरुआती और आखिरी पेज की फोटो-कॉपी होना चाहिए।
  • ईसीआर/नॉन-ईसीआर पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
  • प्रूफ ऑफ एड्रेस
  • वैलेडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटो-कॉपी
  • किसी भी ऑब्जरवेशन पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी

पासपोर्ट रिन्यूवल की फीस कितनी है
10 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फीस देनी होती है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये फीस ली जाती है।
10 साल की वैधता वाले 60 पेज पासपोर्ट के लिए 2000 रुपये फीस लगती है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये फीस देनी होती है।
18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1000 रुपये फीस लगती है, जबके तत्काल के लिए 2000 रुपये देनी होती है।
18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 10 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फीस देनी होती है, जबकि 2000 रुपये तत्काल रुपये देने होते हैं।

पासपोर्ट को ऑनलाइन करें रिन्यू कैसे करें
Step 1: पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 2: अगर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है, तो अपनी आईडी से लॉगिन करें।
Step 3: लॉगिन क्रिडेंशियल से पोर्टल एक्सेस करें।
Step 4: इसके बाद 'Apply for a New Passport/Re-issue of Passport ऑप्शन पर टैप करें।
Step 5: इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज सही है ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6: फिर पेमेंट और शेड्यूल ऑप्शन चुनें।
Step 7: इसके बाद पेमेंट को पूरा करें।
Step 8: इसके बाद फॉर्म सब्मिट करें।
Step 9: फिर एप्लीकेशन प्रिंट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Step 10: इसके बाद तय डेट पर सभी जरूरी दस्तावेज और अपने सब्मिट एप्लीकेश के साथ निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं।

'