Today Breaking News

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू, 30 हजार में लगवाएं सोलर पैनल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.20 लाख रुपये का दो किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल सिर्फ 30 हजार में लगवा सकते हैं। यह 30 हजार रुपये भी दो से ढाई साल तक 500 से एक हजार रुपये की आसान किस्तों में अदा कर सकते हैं। 75 प्रतिशत केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी और अनुदान देगी। 

केस्को में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल लगवाने के लक्ष्य के साथ इस स्कीम को लागू किया गया है। 13 फरवरी से घरेलू कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं के लिए इस स्कीम को केस्को में लागू कर दिया गया है। 75 प्रतिशत तक छूट एक से दो किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए है।

एक का सोलर पैनल लगवाने का 60 हजार रुपये है। 75 प्रतिशत तक छूट दो किलोवाट तक के के लिए है। केस्को में घरेलू बिजली इस्तेमाल वाले कुल 600774 उपभोक्ता हैं। इसमें एक किलोवाट भार के 117074 दो किलोवाट के 305192 उपभोक्ता हैं। इसके ऊपर के 178508 हैं। तीन किलोवाट के को पैनल लगवाने पर 60 प्रतिशत है। चार से 10 किलोवाट तक यह सब्सिडी 45, 36, 30, 26, 23, 20. 18 प्रतिशत है।
केस्को के दो किलोवाट कनेक्शन धारक उपभोक्ता एक महीने में करीब 300 यूनिट बिजली खर्च करता है। जो कि करीब छह रुपये यूनिट के हिसाब से बिल देता है। दो किलोवाट का सोलर पैनल महीने में करीब 240 यूनिट सौर बिजली बनाता है। ऐसे में उसे हर महीने 60 यूनिट का बिल पांच रुपये की दर से देना होगा। एक किलोवाट का पैनल लगाने में 10 वर्गमीटर खुली छत की जरूरत होगी।
केस्को, मीडिया प्रभारी, एसके रंगीला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केस्को में यह योजना लागू कर दी गई है। शहर में डेढ़ लाख घरों में सोलर पैनल को लगवाने का लक्ष्य है। इससे उपभोक्ता स्वयं बिजली पैदा कर इस्तेमाल कर सकेगा।
'