Today Breaking News

बारिश ने बढ़ा दी गाजीपुर के भट्ठा संचालकों की मुश्किलें, लाखों के कच्चे ईंट गले

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बुधवार की रात में हुए झमाझम बारिश ने जंगीपुर क्षेत्र में मानसून से पूर्व बरसात होने पर भट्ठा संचालकों के लिए 'गरीबी में आटा गीला' वाली कहावत चरितार्थ कर दिया है। 
इस वर्ष की शुरुआत में पहले तो ईट पथाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में भट्ठा संचालकों के बीच भ्रम की स्थिति बनी रही। इससे अधिकतर भट्ठे पर कार्य देर से शुरू हुआ। रही-सही कसर दो माह पूर्व हुई, बेमौसम की बरसात ने पूरी कर दी। लाखों की कच्ची ईंट बर्बाद हो गई है।

लीलापुर के ईट भट्ठा संचालक विनोद सिंह ने संवाददाता से बताया की किसी प्रकार खुद को संभाल कर दोबारा कार्य शुरू हुआ था। अब जबकि पथाई एवं निर्माण का कार्य चरम पर था, तो मौसम फिर दगा दे गया। पिछले कई महीनों से हुई छिटपुट बरसात ने सब कुछ बर्बाद करके रख दिया है। वही मठिया में भट्ठा चला रहे संजय चौहान कहते हैं कि इस वर्ष भट्ठा संचालन घाटे का ही सौदा रहा है। लाखों रुपए के कच्चे ईट बर्बाद हो चुके हैं। अब भट्ठा को बंद करने की नौबत आ चुकी है।
'