Today Breaking News

प्रभु नारायण सिंह महाविद्यालय गाजीपुर में 477 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गाजीपुर के प्रभु नारायण सिंह महाविद्यालय सभागार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं के बीच 477 टैबलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने इसका उपयोग पढ़ाई में करने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम में शामिल यूनियन बैंक के मैनेजर संजय कुमार ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को आत्याधुनिक संसाधनों से लैस करना चाहती हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन उपयोगी होगा

वहीं प्रबंधक बृज बहादुर सिंह ने भारतीय संस्कृति और टेक्नोलॉजी के संबंध में व्याख्यान दिया। साथ ही युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए तकनीकी बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर कॉलेज में 477 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कांत सिंह और संचालन अनिल सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ योगेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
'