Today Breaking News

गाजीपुर जिले में नव निर्मित रेल पुल पर 100KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, PM कल करेंगे उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के जमानियां में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के द्वारा सोनवल से सिटी 9.600 किमी और सोनवल से घाट की ओर जाने वाली 7.156 किमी लम्बी दोनों नई रेल लाइन का पीएम रविवार 10 मार्च को उद्घाटन करेंगे। जिसके पहले आज शनिवार को इसका फाइनल ट्रायल किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा।

रेलवे के अनुसार यह लाइट गुड्स ट्रेन दोनों नई रेल लाइनों एवं नव निर्मित रेल पुल पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सिटी स्टेशन से चलकर सोनवल 6 मिनट और सोनवल से घाट साढे पांच मिनट में पहुंची, जिसके बाद महकमे के लोगों ने राहत की सांस ली।

ट्रायल रहा सफल

रेलवे के अनुसार अब इन दोनों नए रूटों पर करीब आधा दर्जन से अधिक बार ट्रायल हो चुका है जो पूरी तरह सफल हुआ है। अब इन रूटों पर ट्रेने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगी, जिसका फिटनेस रेलवे बोर्ड के इंजीनियरों के द्वारा दे दिया गया है।

सोनवल से सिटी जाने वाली नई लाइन का 13 मार्च 2023 को डीजल इंजन ट्रायल, 31 मार्च 2023 को इलेक्ट्रिक और 11 अक्टूबर 2023 लोडेड मालगाड़ी का ट्रायल के बाद 17 जून 2023 को इसका रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया था।

'