Today Breaking News

रेलवे आज से चलाएगा स्पेशल ट्रेन; सहरसा, वाराणसी, माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली के बीच चलेंगी ट्रेनें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारतीय रेल आज यानी 28 मार्च से रेल यात्रियों के लिए 5 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे की तरफ से शेड्यूल भी जारी किया गया है। शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन संख्या 05551 बिहार के सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल, ट्रेन संख्या 05552 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच 28 व 29 मार्च को दौड़ेगी।
ट्रेन संख्या 04069 नई दिल्ली से मां वैष्णो देवी के बीच 28 मार्च से और 04070 मां वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच 29 मार्च को, ट्रेन संख्या 04082 नई दिल्ली से वाराणसी 28 मार्च को और ट्रेन संख्या 04081 वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 31 मार्च को चलेगी।

रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04085 वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा 28 मार्च को और ट्रेन संख्या 04086 माता वैष्णो देवी से वाराणसी के बीच 29 मार्च को, ट्रेन संख्या 04412 हजरत-निज्जामुद्दीन-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस 28 मार्च को, ट्रेन संख्या 04411 उज्जैन से हजरत-निज्जामुद्दीन के बीच 29 मार्च को, ट्रेन संख्या 04088 दिल्ली से सहरसा के बीच 28 मार्च को और ट्रेन संख्या 04087 सहरसा से दिल्ली के बीच 30 मार्च को चलेगी।

रेलवे द्वारा जारी किया गया शेड्यूल...





'