Today Breaking News

गाजीपुर जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक, दिया ये निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के बाबत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी व अपर प्रभारी अधिकारियों एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों तथा उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

जिसमें प्रेक्षक व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल वेलफेयर व्यवस्था, शांति व्यवस्था व आचार संहिता अनुपालन, क्रिटीकल, वर्नेबुल बूथों की संख्या, कार्मिकों की नियुक्ति, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, माइक्रोआब्जर्वर व्यवस्था, मानिटरिंग टीम के गठन एवं उनके कार्यों का पर्यवेक्षण, काल सेन्टर, सीसी कैमरा की व्यवस्था एवं अन्य चुनाव से सम्बन्धित कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गयी।

जिसमें बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कार्य की गुणवत्ता एवं निष्पक्षता पूरी अपेक्षित होगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटे गाड़ियों एवं बसों के साथ भारी वाहनों की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित कर लिया जाय। जितने भी बूथ बनाये गये है। उसके आने-जाने वाले रास्ते एवं कमरों की रंगाई पोताई के साथ दरवाजे की मरम्मत अवश्य करा ली जाए।

उन्होंने बताया कि लगभग 2936 बूथ निर्धारित किये गए है। 1622 पोलिंग सेंटर बनाये गये है। इन स्थानो पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि दिब्यागंजन हेतु 1630 व्हील चेयर की व्यवस्था एवं दवाओं की किट की व्यवस्था कर लिया जाय।

उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को टेंडर कार्य एवं अधूरे कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। माडल बूथ एवं सेल्फी बूथ चिह्नित कर पूर्ण रूप से तैयारियां कर ली जाए।

'