Today Breaking News

उमर बेटा...अब बचूंगा नहीं; मुख्तार अंसारी का ऑडियो वायरल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपने छोटे बेटे उमर अंसारी से की है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो कल सुबह का ही है। यानी मुख्तार अंसारी की मौत से कुछ घंटे पहले ही बाप-बेटे में फोन पर बातचीत हुई थी। ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपनी हालत बयां कर रहा है और उमर उसे दिलासा दे रहा है। मुख्तार अंसारी कह रहा है कि जहर दे दिया गया है। 
अब बचूंगां नहीं। इस पर उमर कहता है कि आप चिंता मत कीजिए। हमने कोर्ट में एप्लीकेशन दे दिया है। आप भी पेशी के समय जज से बार-बार यह बातें कहा कीजिए।
उमर अंसारी कहता है, ‘पापा आप कमजोर हो गए हैं. आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे. परमिशन मिल गई तो कल मिलने आऊंगा। आप हिम्मत करके फोन कर लिया कीजिए। हम समझ रहे हैं पापा, लेकिन अल्लाह बहुत बड़ा है। आप ठीक हो जाएंगे। आगे उमर यह भी कहता है कि आपकी आवाज सुनकर हिम्मत आई है पापा। बस ऐसे ही रात में फोन कर लिया करिए।ऑडियो में बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी से भी मुख्तार अंसारी की बातचीत है। जानिए क्या हुई बातचीत....
मुख्तार अंसारीः हैलो मेरी जान
निखतः अल्लाह का शुक्र है पापा आपकी आवाज सुनना नसीब हो रही है। आप ठीक हैं न, आपकी आवाज बहुत कम आ रही है, रुकिए उमर लाइन पर ही है
उमर अंसारीः हैलो
मुख्तारः हैले बाबू
उमरः जी पापा अस्सलाम वालेकुम, आप ठीक हैं
मुख्तार अंसारीः हां बाबू ठीक हैं
उमरः  बस अल्लाह ने बचा लिया पापा, आप हिम्मत रखिए, सब ठीक होगा। रमजान का पाक महीना हमको पूरी उम्मीद है। आप कुछ बोलिए पापा, जो कुछ कहना है पापा आप बोलिए फटफट
मुख्तारः 18 तारीख के बाद से पाक ही नहीं है। रोजा ही नहीं है, ना एक वक्त की नमाज
उमरः जी
मुख्तारः हम बेहोश टाइप हो जा रहे हैं
उमरः हां बाबा बिल्कुल बहुत कमजोर हो गए हैं आप, हमने वीडियो में देखा जब आप डिस्चार्ज हुए, न्यूज वाले दिखा रहे थे। पापा हम कोर्ट में ही हैं। मुलाकात की इजाजत करवा रहे हैं। अलीबाग वाली अदालत में हैं। मऊ से भी दारोगा अंकल करवा रहे हैं। अगर परमीशन आज होकर नकल आज मिल जाएगी तो कल हम मिलने आएंगे। हम और भाभी दोनों लोग आएंगे। 
मुख्तारः हां दो दिन, छह दिन, पांच दिन बाद आओ ताकि हम उठ सकें। हम बैठ नहीं पा रहे हैं और उठ नहीं पा रहे हैं। 
उमरः हम समझ रहे हैं पापा, बिल्कुल समझ रहे हैं, बिल्कुल वो तो दिख ही रहा है कि वो सब जहर का असर है पापा।  लेकिन अल्लाह बहुत बड़ा है। हम कह रहे हैं आप बहुत जल्दी सही हो जाएंगे। किसी भी तरह हिम्मत कीजिए। फोन कर लिया कीजिए। आपकी आवाज सुनकर जान में जान आ जाती है।
मुख्तारः हां बाबू, अगर अल्लाह जिंदा रखे होतो तो रूह रहेगी और नहीं तो बॉडी चली जाएगी
उमरः बिल्कुल रहेगी पापा, अभी तो अल्लाह ताला हमको हज कराएंगे।  आप बिल्कुल हिम्मत से रहिए। आप से ज्यादा हिम्मत किसके पास है पापा। हमें पता है कि आप बहुत हिम्मत से हैं। कोई और रहता तो अब तक मर गया होता। पापा आप बहुत हिम्मत से हैं। 
मुख्तारः हां...देखो बॉडी तो ठीक नहीं हो पा रही है। व्हीलचेयर के बिना खड़े नहीं हो पा रहे हैं। 
उमरः जी पापा, हमने आपकी रिपोर्ट तलब कराने के लिए भी एप्लीकेशन डलवाया है यहां कोर्ट में पापा। सब जल्दी ठीक हो जाएगा पापा। आप पेशी पर कोशिश किया कीजिए कि सब बात जज साहब से कहिए। पापा हर जगह 
मुख्तारः कहां नहीं कही....आज आए थे ना, तो चढ़ाए थे ना....तो बेहोश हो गए
उमरः पापा बॉशरूम हो रहा है कि नहीं, लूज मोशन हो रहा है या एकदम हो ही नहीं रहा है
मुख्तारः नहीं नहीं...दस दिन से ना मोशन हुआ ही नहीं, कुछ हुआ ही नहीं
उमरः जल्दी सही हो जाएंगे पापा, हम लोग पढ़ के आपको जमजम और खजूर भेजेंगे, या हम आएंगे तो लेकर आएंगे आपके लिए। जमजम लेके आए हैं सऊदी से, जमजम और खजूर लेकर आएंगे आपके लिए। 
मुख्तारः पांच दिन (इस दौरान आवाज खराब हो जाती है)
उमरः जी पापा जल्दी कार रहे हैं. भैया से भी इसी पर बात हुई थी इसी पर, 15-20 मिनट यहां से बात कराए मेरी भी
मुख्तारः क्या (फिर से आवाज खराब)
उमरः हम आए हुए हैं कचहरी में, वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात हुई है भैया से, वो ठीक हैं, बस आप के लिए ही परेशान हैं। भाभी मिलकर उससे आज आईं हैं। 
मुख्तारः बस वही (फिर आवाज खराब)
उमरः जी पापा, आप हिम्मत रखिए, हम लोग जल्दी मिलने आएंगे।  
मुख्तारः अभी इस लायक बॉडी नहीं है, हम बोल पाएं, जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं...
'