Today Breaking News

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर/लखनऊ. मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार बनने लगे हैं। आज वेस्ट उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बारिश हो सकती है। 3 दिन बाद पूर्वांचल के 7 शहरों में भी बारिश होगी। वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रयागराज 34.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड हुआ।
सी.एस.ए. यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील पांडेय ने बताया, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं ने एक मजबूत विक्षोभ बनाया है। इसका असर कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश हो सकती है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार फिर से बन रहे हैं।
आज उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच में बारिश के आसार हैं। वहीं 16 मार्च को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी में भी बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश का औसत तापमान 32°C
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में दिन का औसत तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश में बिजनौर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मार्च में औसत से ज्यादा बारिश हुई
IMD के मुताबिक, 3 मार्च को एक दिन में यूपी में 7.7 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। ये सबसे अधिक थी। वहीं बीते सप्ताह औसतन 1.7 मिमी. के मुकाबले 8.6 मिमी. बारिश हो चुकी है। ये औसत से 403 फीसदी ज्यादा रही।
'