Today Breaking News

गाजीपुर में भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती की तैयारियों में जुटे ग्रामीण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर (Jangipur News) में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 133वीं जयंती पर उनके प्रतिमा की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई की गई। यहां अंतिम रुप देने में जुटे लोग जंगीपुर नगर पंचायत के कई स्थानों पर अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रहे हैं। 
इस मौके पर ओझीपुर में प्रधान प्रतिनिधी राहुल राव ने तैयारी को लेकर संवाददाता से कहा कि हर साल की तरह प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जहां अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को महान पुरुष के जयंती के अवसर पर प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया जाएगा। 
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर गांव गली नगर से निकलते हुए एक मुकाम हासिल करने का आह्वान किया जाएगा। जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छी व्यवस्था दुष्प्रचारों से दूर रखने का भी अपील किया जाएगा। आज जिस संविधान से देश चल रहा है। उसके निर्माता की जयंती है। ऐसे में दलित समुदाय के लोग साफ-सफाई रंगाई पुताई और सजावट की तैयारी में जुटे हुए हैं।
'