Today Breaking News

यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाला अभ्यर्थी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश में फरवरी में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा दिलवाने वाले अभ्यर्थी को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभ्यर्थी जनपद बलिया, थाना फेफना, ग्राम संवरा पाण्डेयपुर अनुज प्रताप सिंह (24) है। उसके स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को 17 फरवरी को बड़ागांव थानाक्षेत्र के संत अतुलानन्द स्कूल कोइराजपुर से गिरफ्तार किया था। पकड़ा गए अभियुक्त अम्बेडकरनगर, बहादुरपुर कटका निवासी अरुण कुमार पांडेय के पास से अनुज के दस्तावेज मिले थे जिसपर उसका फोटो था। फिलहाल पुलिस ने पकडे गए आरोपी को संबंधित धराओं में जेल भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा में यूपी पुलिस और STF ने कई साल्वर और मुन्ना भाई को पकड़ा था। इसी क्रम में 17 फरवरी को बड़ागांव थानाक्षेत्र के संत अतुलानन्द स्कूल कोइराजपुर से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए साल्वर से पूछताछ में थाना बड़ागांव पर मुकदमा अपराध संख्या 063/2024 धारा 417/420/467/468/471/120 बी आईपीसी व 6/10 परीक्षा अधिनियम में अभ्यर्थी, साल्वर सहित पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस नामजद आरोपियों की धर-पकड़ में लगी हुई थी। इसी क्रम में बड़ागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरहुआ रिंग रोड गाजीपुर जाने वाली मार्ग से मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनुज प्रताप पुत्र स्व हरिश्चन्द्र राम,निवासी ग्राम संवरा पाण्डेयपुर, थाना फेफना, जनपद बलिया (24) मौजूद है। इसपर विश्वास कर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अनुज प्रताप ने बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 में मेरा परीक्षा केन्द्र प्यारी देवी इण्टर कालेज, अकेलवा, थाना लोहता वाराणसी में थी। जिसमें मैने अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए फेक दस्तावेज तैयार कर अरुण कुमार पाण्डेय को पैसा देकर बैठाया था। इस सबकी सेटिंग अशोक कुमार पुत्र दीपचन्द्र राम निवासी सैदपुर, बरजो, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा 1 लाख रुपए में की गयी थी। थाना बड़ागांव अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र सन्त अतुलनन्द स्कूल कोईराजपुर में गोविन्द नाम के लड़के की पुनः परीक्षा अरुण कुमार दे रहा था। जब अरुण कुमार पकड़ा गया तो उसके पास से मेरी बुकलेट आधार कार्ड आदि मिल गया जिससे मेरी भी पोल खुल गयी।
'