Today Breaking News

बनारस में CM योगी ने खींचा PM मोदी के नामांकन का खाका, नामांकन जुलूस का जाना रोडमैप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान पर मंथन किया। लोकसभा क्षेत्र में तैयारियां परखीं तो पीएम के नामांकन का रोडमैप भी तैयार किया। पार्टी अध्यक्षों और मंत्री-विधायकों के साथ पीएम मोदी के नामांकन पर मंथन किया। नामांकन में प्रस्तावकों के नाम और पृष्ठभूमि पर सुझाव मांगे तो काशी के मूल तत्व की झलक दिखाने की बात कही। एक घंटे से अधिक बैठक में लोकसभा चुनाव और नामांकन से देशभर में संदेश देने पर चर्चा हुई।
गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी क्षेत्र अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों से संवाद किया। सीएम ने कहा कि वाराणसी लोकसभा की पांचों विधानसभाओं में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करनी होगी। बनारस में पीएम मोदी का नामांकन, चुनाव अभियान, मतदान और परिणाम देश में उदाहरण बनकर सामने आए। अभी प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होकर प्रचार शुरू हुआ है, दूसरी चरण की नामांकन प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।

वाराणसी लोकसभा का चुनाव सातवें चरण में है और पीएम नरेंद्र मोदी खुद उम्मीदवार हैं। नामांकन में सभी 21 मंडलों, 340 सेक्टरों में तथा 1909 बूथों का संगठन दिखना चाहिए, ऐतिहासिक नामांकन की जीत का संदेश देगा। हमारी जिम्मेदारी है कि पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करें। पीएम मोदी को मिले मतों की बढ़त इतनी ज्यादा हो कि पूरा देश गौरव कर सके। यह काशी के विधायक, मंत्री, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है।

सीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों पर चर्चा की। कहा कि पीएम के नामांकन में आम आदमी प्रस्ताव बनेंगे। समाज के वंचित और संघर्षशील वर्ग के लोगों को शामिल किया जाए। पदाधिकारियों ने अपनी ओर से नामों का सुझाव भी दिया, जिन्हें सीएम ने अपने पास नोट कर लिया।

सीएम ने कहा कि वाराणसी में एक जून को मतदान होगा, इस दौरान प्रचंड गर्मी होगी। गर्मी में बूथ प्रबंधन व जनसम्पर्क चुनौती भरा होगा लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश दिखना चाहिए। बूथ प्रबंधन जितना ज्यादा शक्तिशाली व मजबूत होगा मत प्रतिशत बढ़ेगा। प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल शक्तिकेन्द्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ पर एक साथ इकठ्ठा होकर बैठें। हर बूथ पर 800 से लेकर 1000 मतदाता होते हैं। बूथ की टोली तीन से चार दिन में हर परिवार से संपर्क कर सकती है। गर्मी को देखते हुए पहले तीन घंटों में 50 फीसद तक मतदान कराने का प्रयास करना होगा।

वाराणसी में 03-04 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों में चुनावी झलक रही। सीएम ने बुधवार को भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और चुनाव संचालन समिति से संवाद किया। लोकसभा स्तर, विधानसभा स्तर, मंडल स्तर पर चुनाव अभियान की तैयारियां परखीं।

जनता के बीच या मतदान केंद्र से जुड़ी दुश्वारियों को परखा। कार्यकर्ताओं को सक्रियता और सजगता का मंत्र दिया। इसके अलावा सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार किया तो कालभैरव मंदिर में भी पूजा अर्चना की। सर्किट हाउस में गर्मी की दस्तक के साथ पेयजल समस्याएं और उनके निराकरण पर चर्चा की।
'