Today Breaking News

गाजीपुर में माँ कामाख्या देवी मंदिर में लगी दर्शनार्थियों की भीड़...दरबार में पहुंचने का क्रम बढ़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि से दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने बताया कि अब लगातार तीन दिनों तक श्रद्धालुओं भीड़ में बढ़ोतरी देखने को मिली। क्योंकि अब माता के चरणों में हाजिरी लगाने में काफी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसलिए श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचने का क्रम धीरे-धीरे बढ़ती चली जाती हैं। इसलिए किसी भी दर्शनार्थी को मां कामाख्या देवी के दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं और स्वयंसेवक लगे हुए हैं।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि पूरे नवरात्रि मेले के दौरान 12 सब इंस्पेक्टर, एक प्लाटून पीएसी, एक दमकल विभाग द्वारा गाड़ी,12 महिला कांस्टेबल और 36 पुरुष कांस्टेबल का दो-दो पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त खुफिया विभाग द्वारा एलआईयू सहित अन्य विभाग भी मेले के दौरान सक्रिय रहेगा। ताकि किसी प्रकार कि असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। नवरात्र मेले में अन्य प्रदेशों से जैसे बिहार और बंगाल से भी ज्यादातर श्रद्धालु लोग मां कामाख्या मंदिर माता का दर्शन करने के लिए आते रहते है।
'