Today Breaking News

यात्रीगण..वाया गाजीपुर सिटी, बनारस...छपरा से महाराष्ट्र तक ये स्पेशल ट्रेन करेगी सफर आसान, जानें रूट और समय

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल (गर्मियों) में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा-पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन (समर स्पेशल) विशेष गाड़ी के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा से 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और पनवेल से 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इस दौरान ट्रेन कुल 11 फेरे लगाएगी। 
यह ट्रेन गाजीपुर से होते हुए अपने गंतव्य तक का सफर तय करेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन किन स्टेशन से होते हुए जाएगी। साथ ही इस ट्रेन का किस स्टेशन पर कितना ठहराव होगा आपको बताते हैं।

05193 छपरा-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक छपरा से पहर वृहस्पतिवार को पनवेल के।लिए खुलेगी। छपरा से 15.20 बजे चलकर यह ट्रेन बलिया से 16.50 बजे पहुंचेगी। आगे यह ट्रेन गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक से 17.10 बजे, इगतपुरी से 18.15 बजे तथा कल्याण से 19.57 बजे छूटकर पनवेल 20.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन 05194 पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पनवेल से 21.40 बजे खुलेगी।ट्रेन कल्याण से 22.21 बजे, दूसरे दिन इगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक से 02.30 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.40 बजे, कटनी से 18.00 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे तथा बलिया से 07.5 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 1, एसएलआरडी. का 1, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे।
'