Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने कुर्क की चेयरमैन समेत 4 लोगों की 6.70 करोड़ की अचल संपत्ति

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील प्रशासन द्वारा 191 गैंग के सहयोगी गैंगस्टर बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी और उनकी पत्नी निकहत परवीन सहित अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 6.70 करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने बाकायदा मुनादी करते हुए कुल चिन्हित 5 स्थानों पर कुर्क किया गया है। जिससे एक बार फिर बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 4 आरोपियों के खिलाफ 191 गैंग के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि गाजीपुर एसपी लगातार अपराध एवं अपराधियों के बीच लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना मरदह द्वारा एसपी गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर डीएम आर्यका अखौरी के कुर्की के आदेश दिया है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण 1986 के तहत गैंग लीडर चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान अंसारी निवासी वार्ड 11 दक्षिण टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद सहित कुल 4 अभियुक्तों के अनुमानित कीमत 6.70 करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया।

बता दें उसने अपनी पत्नी निकहत परवीन, साला कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन तथा दामाद एहतेशाम पुत्र कलीम अंसारी के साथ एक गिरोह बंद लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक भौतिक अन्य लाभ प्राप्त करने की उद्देश्य आपराधिक कार्य और समाज विरोधी क्रियाकलापों के द्वारा विगत कुछ सालों से अलग-अलग समय से अर्जित किया हुआ था।
डीएम के निर्देश पर कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार और तहसीलदार जया सिंह तथा सीओ चोब सिंह के नेतृत्व में गैंगस्टर के 4 अभियुक्तों की संपत्ति नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हित 5 स्थानों पर अवैध रूप से अर्जित की गई थी। जिसकी कीमत 6.70 करोड़ रुपए है। गैंगेस्टर के तहत कुल 5 स्थानों पर कुर्क कर कार्रवाई की गई है और निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर छेड़ छाड़ नहीं करेगा।

इस मौके पर कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह, सीओ चोब सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, मरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ,बहादुरगंज चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला सहित भारी पुलिस बल शामिल रहे। इस मौके पर कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह, सीओ चोब सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, मरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडे सहित भारी पुलिस बल शामिल रहे।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी और उसकी पत्नी सहित गैंग में कुल 4 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति चिन्हित की गई थी। जो अवैध कमाई की गई। संपत्ति द्वारा बनाया गया था। डीएम और विवेचन उनके द्वारा पूरे फोर्स के साथ जप्तिकरण की कार्रवाई की गई और सभी अवैध रूप से संपत्तियां भी चिन्हित की जा रही है। पुलिस द्वारा 5 अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित किया गया। ये जमीन अलग-अलग लोगों के नाम पर दर्ज है। इस 6.70 करोड़ की अचल-संपत्ति की कुर्क करने की कार्रवाई की गई।
'