Today Breaking News

यात्रीगण...मुंबई, पुणे और अमृतसर की राह हुई आसान, स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे, मिलेगा कन्फर्म टिकट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से पुणे, अमृतसर, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने गर्मियों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से पुणे, अमृतसर, मुंबई और अन्य जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इससे ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, पुणे-गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अप्रैल को पुणे से और 17 अप्रैल को गोरखपुर से एक-एक फेरे के लिए किया जाएगा।

मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल वीकली समर स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 20, 27 अप्रैल के साथ 4, 11, 18, 25 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को प्रत्येक शनिवार को और कटिहार से 23, 30 अप्रैल, 7, 14, 21, 28 मई 4, 11, 18, 25 जून और 2 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा।

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को और बांद्रा टर्मिनस से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा। गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को और अमृतसर से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा।
'