Today Breaking News

गाजीपुर ANTF पुलिस और मुंबई पुलिस ने 30 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ तस्कर को दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में थाना एएनटीएफ गाजीपुर और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्य मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 3 किलो 0.04 ग्राम मेफेड़ान (MD) नशीला पाउडर बरामद हुआ। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 करोड़ 40 हजार रुपए बताई जा रही है।
एएनटीएफ थाना गाजीपुर प्रभारी सुरेश गिरी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर के राजेश कुमार तिवारी निवासी जौनपुर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। जो वर्तमान में कटाईनाका पाइप लाइन रोड़ धामटन ग्रैण्डविरा होटल के सामने थाना हिल लाइन थाठें महाराष्ट्र में रह रहा था। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से करीब 3 किलो 0.04 ग्राम मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर बरामद किया गया। थाना हिल लाइन ठाणे महाराष्ट्र में संयुक्त टीम द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ करने पर बताया कि बरामद मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर सोलापुर मुम्बई के निवासी नागेश शिन्दे से खरीद कर खुद मैं अपने किराना के दुकान में व उप्र के विभिन्न जनपदों तथा अन्य राज्यों में छोटे-छोटे मादक पदार्थ तस्करों को बिक्री करता हूं। जिससे मुझे अच्छी खासी रकम मिल जाती है। लेकिन कुछ दिन पहले नागेश शिन्दे को मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर में जेल जाने के कारण मैं अब मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर शैलेन्द्र अहिरवार निवासी झासी से खरीद कर बिक्री करने के लिए लाया था।

जिसको मैं अपने किराना की दुकान पर रखकर छोटे-छोटे ग्राहकों को 2 ग्राम, 4 ग्राम करके बेचता रहता हूं। मैं अपने पिताजी के माध्यम से उपरोक्त ड्रग्स देकर जौनपुर, वाराणसी, अयोध्या व अन्य उप्र के विभिन्न जिलों में सप्लाई कराता था। लेकिन मेरे पिताजी करीब दो माह पहले मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर के साथ वाराणसी में पकड़े गये थे। जो वर्तमान समय जेल में है।

बताया कि मैं अपने गृह जनपद जौनपुर में हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण किया हूं। मेरे पिता जी पहले से मुंबई में रहते थे। मैं हाईस्कूल के बाद पढाई छोड़कर अकेले मुंबई वर्ष 2013 में आ गया। यही पर ट्रक क्लीनर का काम करने लगा। ट्रक पर क्लीनर का काम करते करते ड्राइवरी सीख लिया। दो तीन वर्ष तक ड्राइवरी किया। इसके बाद ट्रक ड्राइवरी छोड़ कर मुंबई के वासी में एक होटल था। उसी होटल के बगल में पान की दुकान खोल लिया। उसी समय मुझसे नागेश शिन्दे से मुलाकात हुई थी।

नागेश शिन्दे के माध्यम से मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर का धंधा करने लगा। उसके बाद मैं पान की दुकान बन्द करके अपनी बड़ी किराना की दुकान कर लिया। इसी दुकान से मेफेड्रान (MD) नशीला पाउडर का कारोबार करने लगा।
'