Today Breaking News

ससुराल पक्ष ने विवाहिता से मांगा 2 लाख का दहेज, पति और देवर समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के देईपुर गांव की रहने वाली आफरीन बानो पुत्री मोहम्मद ईनुस अली ने पति सास-ससुर देवर समेत पांच के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 
दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप है कि आफरीन की शादी बीते 2 वर्ष पूर्व पसियाही नेवढ़िया जौनपुर निवासी अल्ताब पुत्र शराफत साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति अल्ताब सास समीना देवर महताब ससुर शराफत आए दिन दहेज के लिए मारपीट करते हैं।

कहा कि जबकि पिता ईनुस द्वारा शादी में एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल, कूलर, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, अलमारी सहित तीन लाख रुपए की ज्वेलरी दी गई थी। इन लोगों द्वारा दो लाख रुपए दहेज के लिए आए दिन मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाता है। बीते 23 अप्रैल को भी इन लोगों ने लाठी -डंडों से मारपीट कर पिता के घर पसियाही नेवढ़िया जौनपुर पहुंचा दिया। जहां इलाज कराया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 498 एवं 323 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961-3 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961-4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
'