Today Breaking News

गाजीपुर में फोरलेन हाईवे पर टेंपो खाईं में पलटा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यह हादसा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर जोहरगंज बाईपास के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो सवारियों को लेकर सड़क किनारे खाईं में पलट गया। इस हादसे में चालक समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों की टीम ने घायलों को मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।
बता दें कि शनिवार सुबह सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन से सवारी लेकर टेंपो चालक आशीष निवासी औड़िहार सैदपुर के लिए जा रहा था। जहां टेंपो में कुछ सवारियां मौजूद थी। इसी दौरान वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर सैदपुर के जौहरगंज के करीब बाईपास के पास पहुंची थी। जहां अचानक उसका टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में पलट गया। वहीं, घायल यात्रियों ने बताया कि टेंपो चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ।

खाई में टेंपो पलटते ही उसमें सवार घायल यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल टेंपो चालक सहित 2 अन्य यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

घायल होने वाले यात्रियों में रवि कुमार (45) तथा रवि की मां राजदेवी देवी (65) निवासी मड़ईं बीरीबारी, राजकुमार (50) पुत्र लहुरमन सिंह व उनकी पत्नी श्यामदेई देवी (45) निवासी नवागांव छत्तीसगढ़ शामिल रहे। सभी घायलों में टेंपो चालक आशीष कुमार, श्यामदेई देवी और राजदेई देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
'