Today Breaking News

गाजीपुर जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारी अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी के गैरहाजिर पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों तथा उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिसमें प्रेक्षक व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल वेलफेयर व्यवस्था, शांति व्यवस्था/आचार संहिता अनुपालन, टेन्ट व्यवस्था नामांकन, पूर्वाभ्यास, पार्टी डिस्पैच एवं रिसप्शन तथा मतगणना व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, उड़नदस्ता/वीएसटी मानिटरिंग टीम के गठन एवं उनके कार्यों का पर्यवेक्षण की समीक्षा की गई।

इसके अलावा काल सेन्टर, कंट्रोल, वीडियो/ डिजिटल/ वेबकास्टिंग/ सी.सी. कैमरा की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा निर्वाचन लेखन सामग्री/ प्रपत्र व्यवस्था, प्रेस और मीडिया से सम्बन्धित व्यवस्था खानपान व्यवस्था, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) /मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित व्यवस्था एवं अन्य चुनाव से सम्बन्धित कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई।

इस मौके पर बताया गया कि सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटे गाड़ियों एवं बसो के साथ भारी वाहनों की व्यवस्था समय से पहले कर लिया जाए। जितने भी बूथ बनाए गए हैं। उसके आने-जाने वाले रास्ते एवं कमरो की रंगाई-पोताई के साथ दरवाजे की मरम्मत पूर्ण रहे। उन्होंने बताया कि लगभग 2936 बूथ निर्धारित किए गए है, एवं 1622 पोलिंग सेन्टर बनाए गए हैं। इन स्थानों पर दिव्यांगजन व्हील चेयर की व्यवस्था कर लिया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनको भी चुनाव सम्बन्धित कार्य दिए गए हैं। उनको समय से पूर्ण कर लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू/रा, डिप्टी कलेक्ट्रेर के साथ चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
'