Today Breaking News

UP Weather Update Today: अभी चार दिन और कोहरे की मार, 40 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ साथ कोहरे ने भी दिक्कतें बढ़ा दी है। कोहरे के कारण रात और तड़के सुबह के समय गाड़ी मुश्किल हो गया है। हाल ये है कि 50 मीटर दूर तक साफ नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं ठंड की वजह से जनता दोहरी मार झेलने पर मजबूर है। हालांकि यह सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ सकती है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कुछ जगहों पर शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने और घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
राजधानी लखनऊ आने वाले चार दिनों तक घने कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक शहर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान रात के पारे में भी एक से दो डिग्री की गिरावट होगी। वहीं, शहर में सोमवार सुबह भी घना कोहरा रहने से कई इलाकों में विजिबिलटी जीरो रही। अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो 11 और 12 जनवरी को शहर समेत प्रदेश को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से शहर समेत प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

लखनऊ में दिन का पारा सामान्य की तुलना में 2.7 डिग्री की गिरावट के साथ 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के पारे में सामान्य से 0.6 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद भी पर्याप्त नमी है।

इसी के कारण राजधानी समेत प्रदेश में कई जगह घने से बहुत घना कोहरा पड़ रहा है। 10 जनवरी तक कोहरे के हालात में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है। इसके कारण रात के पारे में गिरावट होगी। शहर में भी एक से दो डिग्री की गिरावट और देखी जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी शहर में सुबह और रात में घना कोहरा रहेगा। दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी, लेकिन ज्यादा देर नहीं रहेगी। इस बीच श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में शीत दिन की ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, फरुखाबाद समेत आसपास के जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
मंगलवार को श्रावस्ती बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बिजनौर जिले में शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने की संभावना है। इसके साथ ही अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में भी शीत दिवस होने की संभावना है।

सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत दिवस का अलर्ट है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फरुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है।

साथ ही, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने के आसार है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है। बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने के आसार है।

7, 8 और 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने और घना कोहरा से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। 10 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। इसके बाद प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
'