गाजीपुर में पूर्व सैन्य अधिकारी के घर में चोरी, नगदी और जेवर ले गए चोर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां (Zamania News) क्षेत्र के नगसर हाल्ट थाना के सूर्यभानपुर गांव में एक पूर्व सैन्य अधिकारी के घर चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने लोहे की खिड़की का ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। उन्होंने 25 हजार रुपये की नगदी और 5 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की।
पूर्व सैन्य अधिकारी राजनारायण सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ सो रहे थे। सुबह जब नींद खुली और वह बाहर निकले, तो खिड़की का ग्रिल कटा हुआ मिला। कमरे में प्रवेश करने पर आलमारी खुली मिली और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर हार, नथिया, मांगटीका, सिकड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी और करधनी समेत कई जेवरात ले गए।
चोर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और चेकबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। थानाध्यक्ष ने वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।