गाजीपुर में बनेगा 4 मंजिला हाइटेक आदर्श रेवतीपुर थाना, 10 करोड़ मंजूर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाने को आदर्श थाना बनाने की योजना अटकी हुई है। शासन ने एक साल पहले इसके लिए 10 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया था। लेकिन प्रशासन और राजस्व विभाग अभी तक चार बीघा जमीन का चयन नहीं कर पाए हैं।
यह आदर्श थाना लखनऊ के विभूति खंड थाने की तर्ज पर बनेगा। इसमें चार मंजिलें होंगी और यह पूरी तरह वातानुकूलित होगा। प्रशासनिक भवन के लिए करीब 2475 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। इसमें अग्निशमन, सर्विलांस सेल, फील्ड यूनिट, थानाध्यक्ष कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला-पुरुष बंदीगृह और साइबर सेल बनेंगे।
थाने में पुरुष-महिला कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स होंगे। सीवरेज, पेयजल और बिजली की व्यवस्था रहेगी। वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, बाउंड्री वॉल और फरियादियों के लिए प्रतीक्षालय भी बनेगा।
रेवतीपुर में दशकों पहले पुलिस चौकी खोली गई थी। 2014 में शासन ने इसे थाने में बदल दिया। इस थाने के अंतर्गत 18 गांव आते हैं। यहां की आबादी करीब डेढ़ लाख है।
पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी के अनुसार आदर्श थाने के लिए जमीन चयन का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही जमीन का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।